महिला दिवस को सभी शिक्षिकाओं और विद्यालय प्रबंध समिति ने मिलकर मनाया

प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम)प्यारेपुर सरैंया विकास खण्ड मसौली में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस को सभी शिक्षिकाओं और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने मिलकर सोल्लास मनाया।इस मौके पर सभी ने मिलकर विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया और एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जिसे सभी अभिभावकों और बच्चों ने खूब सराहा।विद्यालय की प्रधानाध्यापक  पूनम गोस्वामी ने सभी उपस्थित अभिभावकों और बच्चों को बड़े ही प्रभावशाली अंदाज में बताया कि अब महिलाएं कोई भी ऐसा कार्य नही है जिसे न कर सकें।महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं और अपनी उपस्थिति की सार्थकता को सिद्ध कर रही हैं। देश के विकास में भी महिलाओं का उतना ही योगदान है जितना पुरुषों का।इस मौके पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम अपनी बालिकाओं को हर हाल में शिक्षा अवश्य दिलाएंगे और अपनी बालिकाओं को देश हित में आगे बढ़ाएंगे ।
अन्त में विद्यालय प्रबंध समिति की सभी महिला सदस्यों को हस्तनिर्मित मुकुट पहना कर प्रधानाध्यापक महोदया ने सम्मानित किया और सूक्ष्म जलपान कराने के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया गया।सभी महिला शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button