निर्मला सीतारमण का ऐलान देश के गरीब लोगों को दी जाएगी 1.70 लाख करोड़ की मदद
कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश भर में लॉक डाउन किया गया है। यह लॉकडाउन 21 दिनों तक किया गया है। की वजह से देश की इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ा है। कहां जा रहा है कि लॉक डाउन से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है। वही देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉक डाउन के समय लोगों को बड़ी राहत दी है। निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1.70 लाख करोड़ की मदद की जाएगी।
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो कोरोना कमांडोज इस जंग को लड़ रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कोई गरीब भूखा न रहे इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 20 करोड़ महिला जन धन अकाउंट धारकों को ₹500 प्रति महीने अगले 3 महीने तक दिए जाएंगे। इतना ही नहीं देश के बुजुर्ग, विकलांग और विधवा महिलाओं को भी ₹500 दिए जाएंगे।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ेगी 5 करोड़ परिवारों को इससे फायदा भी होगा। वही निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 3 महीने तक हर व्यक्ति को 5 किलो चावल 1 किलो दाल दी जाएगी।