कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली समेत देशभर की सभी मेट्रो 31 मार्च तक के लिए हुई बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत में बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। आज पूरा देश जनता कर्फ्यू के कारण अपने अपने घरों में मौजूद है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक मेट्रो बंद का ऐलान किया है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सहित पूरे देश में चल रही मेट्रो सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
इसी के साथ दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, कोलकाता, कोच्चि और बेंगलुरु कि सभी मेट्रो को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि 75 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा कर दी जाए। यह 75 जिले वह है जहां कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना वायरस की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है वह जिले लॉक डाउन कर दिए जाएंगे।