कोरोना के कारण दिल्ली के सभी बाज़ार कल से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे
भारत में कोरोना वायरस से 230 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वही कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक में बड़ा निर्णय लिया है। इस संगठन ने कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली के सभी बाजार 21, 22 और 23 मार्च को पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं किया जाएगा। इस बात की जानकारी कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक दिल्ली के सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं यह फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया गया है।
बता दें कि प्रवीण खंडेलवाल ने यह भी बताया कि 23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठनों के नेता सारी स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर आगे का निर्णय लेंगे कि बाजारों को खोला जाए या ना।