25 जनवरी की अभी तक की सभी बड़ी खबरें

1- दिल्ली बॉर्डर के आसपास पेट्रोल पंपों पर लगा पोस्टर ट्रैक्टर को नहीं मिलेगा तेल, विपक्ष ने सरकार को दी चेतावनी “सरकार किसानों के साथ ना करें राजनीति नहीं तो स्थिति होगी गंभीर”

 

2- किसानों के मुद्दे पर बोले अखिलेश- किसानों के खिलाफ निम्न कोटि का षड्यंत्र कर रही है भाजपा।

 

3- पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पुलिस द्वारा किसानों के ट्रैक्टर को रोके जाने की खबर किसानों में आक्रोश

 

4- 15000 के आसपास ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश अभी तक दिल्ली के लिए हुए रवाना किसान नेताओं का दावा

 

5- लगभग तीन लाख टैक्टर दिल्ली परेड में लेंगे हिस्सा, किसान नेताओं ने कहा सरकार देख ले किसानों की ताकत

 

6- 26 जनवरी से पहले 25 जनवरी को आज हो रही है किसानों की रिहर्सल परेड, रिहर्सल परेड में लगभग 2 लाख ट्रेक्टर मौजूद

 

7- 26 जनवरी के मौके पर पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट सुरक्षा एजेंसी के साथ पुलिस फोर्स और जवानों कि कई टुकड़ी बड़े पैमाने पर तैनात

 

8- कई लेयर में दिल्ली की सुरक्षा में तैनात है सेना के जवान, दिल्ली सहित पूरे देश में हाई अलर्ट

 

9- 26 जनवरी की परेड से ज्यादा किसान परेड पर है नेताओं की नजर, किसानों की रणनीति को बारीकी से मॉनिटर कर रही है सरकार

 

10- उत्तर प्रदेश में भी 26 जनवरी को हाई अलर्ट

गणतंत्र दिवस के चलते उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

डीजीपी एचसी अवस्थी ने गणतंत्र दिवस के मद्दे नजर जारी किया अलर्ट

रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टेशनों, एयरपोर्ट, बाजारों, सिनेमाहाल, मॉल व मल्टीप्लेक्स जैसे स्थानों समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के दिए निर्देश

सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में पुलिस अफसरों के लिए पुलिस मुख्यालय से जारी हुए निर्देश

अवैध शस्त्रों, कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश

स्थाई चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग के निर्देश

प्रशिक्षित वाचर्स की सेवाओं का भी उपयोग करने के निर्देश

 

ये भी पढ़े – गणतंत्र दिवस के चलते उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी

 

11- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक आज

कैबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डाटा सेंटर नीति के मसौदे को मिल सकती है हरी झंडी

अगले महीने होने वाले विधानमंडल सत्र बुलाए जाने संबंधी प्रस्ताव को दी जा सकती है मंजूरी

आज शाम को होगी कैबिनेट की अहम बैठक

 

12- लखनऊ: पंचायत चुनाव के लिए होगी गांव गांव बैठक। भाजपा गांव गांव करेगी चौपाल। 28 से 3 फरवरी तक चलेगी चौपाल। पार्टी के संगठनात्मक 16100 मंडलों में होगी बैठक।

 

13- विधान मंडल के बजट सत्र पर फैसला आज संभव

आज शाम 5 बजे होगी कैबिनेट की बैठक में फैसला

विधान मंडल के सत्र की तारीख पर हो सकता है फैसला

कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर होगा फैसला

 

14- 11 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग चला रहा अभियान।

सभी विभागों में जागरूक मतदाता की दिलवाएंगे शपथ।

गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11.30 बजे दिलवाया जाएगा शपथ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त करेंगे अभियान की शुरुआत।

 

15- रेल विभाग यात्रिओ से यूजर चार्ज वसूलने की तैयारियो में

रेलवे की आय बढ़ाने की कवायद में 50 से 70 रुपये लगेगा यूडीएफ चार्ज

बोर्ड से मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव

130 रेलवे स्टेशनों में पहले चरण में वसूला जाएगा चार्ज

कोविड में बंद रही रेल सेवा से विभाग के वित्त की हालत खराब

ऐसे में अब यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज यूडीएफ के जरिये वसूली की तैयारी

यूजर डेवलपमेंट फीस यूडीएफ वसूलेगा

16- अखिलेश के फर्रुखाबाद दौरे क्या आज दूसरा दिन, अखिलेश ने कहा कि- सरकार 26 जनवरी को किसानों की बात मानकर दिखाएं बड़ा दिल

 

17- बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार से किया अनुरोध कहा कि कृषि कानून वापस हो जिससे कल गड़तंत्र दिवस पर नई परम्परा की शुरुवात न हो सके

 

18- योगी आदित्यनाथ का नोएडा दौरा आज,10 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ,यूपी दिवस के आयोजन में होंगे शामिल

 

19- कांग्रेस ने कहा किसानों से डरी हुई है सरकार, अदानी अंबानी को फिर भी पहुंचाएगी मदद

 

20- देर रात सहारनपुर पहुंचा शहीद निशांत शर्मा का पार्थिव शरीर

दर्शन करने के लिए लोगों का जुटा हुजूम,

डीएम एसएसपी भी पहुंचे शहीद के घर

आज किया जाएगा शहीद निशांत का अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर में थे तैनात निशांत शर्मा

निशांत शर्मा सोमवार को उधमपुर में पेट्रोलिंग के दौरान लैंडमाइन की चपेट में आने से हुए थे घायल

जम्मू के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

इलाज के दौरान कल हो गए थे शहीद निशांत शर्मा

सहारनपुर के शारदा नगर के निवासी है शहीद निशांत शर्मा

Related Articles

Back to top button