19 जनवरी सुबह से अभी तक की सभी बड़ी खबरें

नई दिल्ली

अब 19 को नहीं 20 जनवरी को होगी किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत।

 

13वे निर्दल प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा का पर्चा खारिज होगा।

पर्चे में एक भी विधायक के दस्तखत नहीं।

10 प्रस्तावक विधायकों के दस्तखत होने चाहिए।

महेश शर्मा को एक भी प्रस्तावक नहीं मिला।

महेश चंद्र शर्मा का पर्चा अवैध होगा।

जांच के बाद आज पर्चा खारिज हो सकता है।

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविंद कुमार शर्मा के पर्चे में ओवर राइटिंग की गई ।

पहले 16 जनवरी को नामांकन करना था इसके बाद 18 जनवरी किया गया ।

सभी प्रस्तावकों से 16 जनवरी को ही साइन कराया गया इसके बाद उसे 16 से 18 किया गया ।

अरविन्द कुमार शर्मा के सभी प्रस्तावक मंत्री बनाये गए है।

मन्त्री सुरेश कुमार खन्ना, मन्त्री जय प्रताप सिंह,मन्त्री राम नरेश अग्निहोत्री, मन्त्री अनिल राजभर,मन्त्री आशुतोष

टंडन,मन्त्री नंदगोपाल नन्दी, मन्त्री मुकुट बिहार वर्मा,मन्त्री सतीश चन्द्र द्विवेदी,मंत्री उपेन्द्र तिवारी, और मन्त्री सतीश

महाना प्रस्तावक बनाये गए है।

 

ये भी पढ़ें –10 खिलाड़ियों के साथ ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयन को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

 

एम एल सी के सभी 12 प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना लगभग तय।

सपा के दो और भाजपा के 10 प्रत्याशी निर्विरोध एम एल सी चुने जाएंगे।

13 वा प्रत्याशी का पर्चा होगा खारिज, प्रत्याशी के पास एक विधायक प्रस्तावक नही,पर्चा दाखिल करने के लिए 10

विधायक प्रस्तावक की होती है जरूररत।

आज नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के पर्चे की होगी जाँच।

13 वे प्रत्याशी का पर्चा होगा खारिज़ चूंकि प्रत्याशी के पास विधायक प्रस्तावक नहीं।

उम्मीदवार 21 जनवरी तक अपना नाम ले सकते है वापस।

21 जनवरी के बाद जारी हो सकता है चुनाव नतीजा ।

अब 28 जनवरी को नही होगा मतदान ।

 

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बसपा महासचिव राम अचल राजभर की संपत्ति कुर्क करने का आदेश।

एमपी एमएलए कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश।

भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं और उनकी बेटी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला।

कोर्ट ने इंस्पेक्टर हजरतगंज को 20 फरवरी को कुर्की की आख्या भी पेश करने का दिया आदेश।

बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवा लाल गौतम ,अतर सिंह राव, नौशाद अली भी इस मामले में अभियुक्त हैं।

12 जनवरी को सभी अभियुक्तों के खिलाफ 508, 509 ,153a, 34, 149 और पॉक्सो एक्ट में दाखिल हुई थी चार्जशीट।

22 जुलाई 2016 को दयाशंकर सिंह की माँ तेतरी देवी ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी एफआईआर।

 

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 436 शिक्षकों को आज बाटें जाएंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाटेंगे नियुक्ति पत्र।

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों की भर्ती।

सीएम योगी पांच जनपदो के एक -एक सफल अभ्यर्थी से भी करेंगे संवाद @शाम 4बजे, 5 केडी

 

सेना में क्लर्कों की भर्ती में घोटाला, 6 पर दर्ज हुआ केस

सीबीआई के एन्टी करप्शन ब्यूरो ने दर्ज किया केस

सेना में लोअर डिवीज़न क्लर्क भर्ती घोटाला

भर्ती बोर्ड के अधिष्ठाता डिप्टी कंट्रोलर संतोष तिवारी समेत 6 नामजद

कई अन्य के शामिल होने की आशंका

कानपुर में कंट्रोलरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, मटेरियल में हुई गड़बड़ी

2015 में लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय दौरे के बाद लौटे लखनऊ

17 जनवरी को श्रावस्ती के लिए रवाना हुए थे अखिलेश यादव श्रावस्ती से 18 जनवरी को पहुंचे थे गोंडा

दोनों जनपदों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और नेताओं से मुलाकात करने के बाद पार्टी कार्यक्रम में शामिल हुए थे

अखिलेश यादव

दो दिवसीय दौरे के बाद लखनऊ लौटे अखिलेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए बन रहा है कार्यक्रम – सूत्र

 

तांडव वेब सीरीज विवादित मामला

लखनऊ पुलिस ने मुम्बई पहुँच कर शुरू की जांच

पुलिस टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह कर रहे हैं

टीम ने मुंबई में कुछ स्थानों पर जाकर पूछताछ भी की

लखनऊ में हजरतगंज के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने वेब सीरीज ‘तांडव’ में कुछ आपत्तिजनक देखकर

प्राथमिकी दर्ज कराई है

मुकदमे में इंडिया ओरिजिनल कंटेंट (अमेजन) की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु

कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य को आरोपी बनाया गया है

Related Articles

Back to top button