पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण, पुलिस प्रशासन ने 1 लाख लोगों के विरुद्ध की 107/16 की बड़ी कार्रवाई
सहारनपुर पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा मंडल में अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है। मंडल के तीनों जनपदों में मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में पंचायती चुनाव होने वाले है, वही श्री उपेंद्र कुमार अग्रवाल डीआईजी रेंज सहारनपुर ने आज जानकारी देते हुए बताया की पंचायती चुनाव के दृष्टिगत तीनों जनपद में प्रभारियों के द्वारा काफी एक्टिव रहकर कार्यवाही की गई है सबसे महत्वपूर्ण जो कार्रवाई होती है लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की होती है जो रेंज में लगभग 90% लाइसेंसी असलहा जमा कराया गया है, बाकी जो असलहा हैं उनको भी नियमानुसार जमा जल्द से जल्द कराया जाएगा, पुलिस द्वारा तीनों जनपदों में युद्धस्तर पर कार्रवाई 107/16 की गई है उसमें लगभग 1 लाख लोगों को विरुद्ध 107/16 की कार्यवाही की गई है और लगभग 55 हज़ार लोगों के इसमें मुचलका पाबंद कराया गया हैं, इसके अलावा जो वारंटी NBW लंबे समय से पेंडिंग थे उनको भी हम लोगों ने करीब 6500 लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है, वहीं जो मानक डीजी मुख्यालय के द्वारा भेजा गया है, हम मानक से भी अधिक फोर्स लगाने की व्यवस्था कर रहे हैं और जो कॉपी डिमांड है तीनों जनपदों के द्वारा भेज दी गई है। सहारनपुर जनपद की बात करें तो इसमें 10,000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जिसमें 5 हजार होमगार्ड, 5 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी में शामिल होंगे। इन सभी को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पंचायती चुनाव के लिए लगाया जाएगा।