ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा देश-प्रदेश के बजट और बेरोजगारी के मुद्दे पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और आँल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस से जुडे शहर के जाने-माने अर्थशास्त्रियों, नौकरशाहों और प्रतिष्ठित व्यापारियों समेत करीब 50 से अधिक प्रबुद्धजनों नें शिरकत कर अपनी बात रखी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मौजूदा सरकार जुमेलबाजी की सरकार है. जिसने घाटे का बजट पेश कर बेराजगारी की समस्या को नजरअंदाज किया है. बजट के प्रावधानों में रोजगार सृजन की उपेक्षा की गई है. देश-प्रदेश के हित में वही बजट अच्छा होगा, जहां आर्थिक वृद्धि के साथ रोजगार सृजन भी हो. नई सरकार ने चीजों को मापने के लिए मानक तंत्र को बदल दिया है. लेकिन पिछले 47 वर्षो में देश में आज से बड़ी बेरोजगारी नहीं हुई है. अब सरकार ने रोजगार का डाटा देना भी बंद कर दिया है. आज सरकार उन किसानों की भी देखभाल नही कर पा रही, जो अन्नदाता है, भोजन प्रदान करते हैं.