आल इंडिया मुस्लिम मजलिस का बड़ा एलान

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर बशीर अहमद खान ने केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए यूपी चुनाव में अल्पसंख्यक दलितों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है।ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बशीर अहमद खान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र व राज्य सरकार पर हमलावर नज़र आये।उन्होंने मौजूदा सरकार पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा के मुल्क के जो हालात हैं उससे हमारा देश और प्रदेश विनाश की ओर जा रहा है। जिसके कारण अराजकता बेरोजगारी संप्रदायिक तनाव और आर्थिक बर्बादी का शिकार होता जा रहा है उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का झूठा नारा लगाकर मौजूदा सरकार ने अल्पसंख्यक दलितों पिछड़ों और अति पिछड़े वर्गों के खिलाफ वातावरण बनाया है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ उनकी पार्टी हिस्सा लेगी और भाजपा के आलोक तांत्रिक सांप्रदायिक राज को समाप्त करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में यकीन रखने वाली राजनीतिक दलों से तालमेल भी करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के अध्यक्ष डॉक्टर बशीर अहमद खान ने मौजूदा सरकार से सी ए ए का विरोध करने वाले बेगुनाह लोगों और किसान आंदोलन की हिमायत करने वालों को तुरंत रिहा करने की मांग की उन्होंने किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने की भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार से मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button