बहुचर्चित हाथरस बिटिया केस में चारों आरोपी स्थानीय न्यायालय में हुए पेश

बहुचर्चित हाथरस बिटिया केस में चारों आरोपी स्थानीय न्यायालय में पेश

हाथरस। बहुचर्चित हाथरस बिटिया केस में सोमवार को जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अलीगढ़ जेल से बंद केस के चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सुरखसा व्यवस्था काफी चाक चौबंद रही।

दरअसल आपको बता दें कि हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में दलित युवती से कथित गैंग रेप व हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में राजनीति अखाड़ा शुरू हो गया था वहीं दूसरी ओर इस मामले का खुलासा करने के लिए सरकार द्वारा सीबीआई टीम को जांच सौंपी गई थी। वहीं सीबीआई की टीम लगातार इस मामले में जांच कर रही थी। सीबीआई की टीम ने इस प्रकरण में चारों आरोपियों के खिलाफ एससी – एसटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 302, 376 ए व डी और 354 में आरोप पत्र हाथरस के एससी एसटी एक्ट स्पेशल न्यायालय में सौंप था। केस के चारों आरोपियों संदीप, रवि, रामू, और लवकुश को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया कोर्ट लाया गया। बीते 18 दिसंबर को सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद कोर्ट ने केस में सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख नियत की थी। केस की सुनवाई के दौरान मामले की जाँच करने वाली सीबीआई के अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे। करीब दो घंटे बाद सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में जेल के लिए रवाना कर दिया गया।बिटिया पक्ष के वकील भगीरथ सिंह ने बताया है कि सोमवार को केवल आरोपियों को आरोप पत्र की कांपी दी गयी है। केस की सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख नियत हुई है।

रिपोर्ट – लकी कुमार शर्मा, हाथरस।

Related Articles

Back to top button