महाराष्ट्र में 6 नवंबर से खुल जाएंगे सभी सिनेमा हॉल
मुंबई। महाराष्ट्र में 6 नवम्बर से सभी सिनेमा गृह खुल जाएंगे। इसके लिए नियमावली जारी की गई है, जिसके तहत सिनेमा गृह मालिकों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा।
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से ही सिनेमा गृह शुरू करने की अनुमति दे दी थी लेकिन राज्य सरकार ने सूबे में सिनेमा गृह शुरू करने का आदेश जारी नहीं किया था। उन्होंने बताया कि सिनेमा गृह मालिकों के प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य मंत्री अमित देशमुख से मुलाकात की थी और राज्य में सिनेमा गृह शुरू करने की मांग की थी। अमित देशमुख ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
नाहटा ने बताया कि अमित देशमुख के प्रयास से राज्य में फिर से सिनेमा गृह शुरू किए जाने की नियमावली जारी की गई है और छह नवम्बर से सूबे के सभी सिनेमा गृह कोरोना नियमों का पालन करते हुए चालू कर दिए जाएंगे।