एलिसा पेरी ने रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने शनिवार को खेल के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 300 वां विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया है। पेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन और 300 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में भारत के खिलाफ चल रहे पिंक बॉल टेस्ट के 143वें ओवर में पूजा वस्त्राकर को आउट करते हुए 30 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने यह उपलब्धि हासिल की। टेस्ट में पेरी के 8 मैचों में 624 रन और 31 विकेट्स हैं। ​वनडे मैचों में पेरी के नाम 152 विकेट के साथ 3,135 रन हैं जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (टी20 इंटरनेशनल) में इस ऑलराउंडर के नाम 115 विकेट के साथ 1,243 रन हैं।

मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट में सकारात्मक खेल दिखाया और 8 विकेट के नुकसान पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की। भारतीय  टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने  शतकीय जबकि दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पेरी, स्टेला कैम्पबेल और मोलिनेक्स ने क्रमशः 46, 47 और 45 रन देकर 2-2 विकेट्स अपने नाम किए।

Related Articles

Back to top button