अलीगढ़: बेकाबू ट्रक ने फल के ठेले पर खड़े 7 लोगों को रौंदा, 4 की मौत 3 घायल
अलीगढ़: बेकाबू ट्रक ने फल के ठेले पर खड़े 7 लोगों को रौंदा, मौके पर 4 की मौत 3 घायल
लखनऊ: यूपी में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया. सड़क किनारे फल का ठेला लगाने वाले को एक ट्रक रौंदता चला गया. ट्रक ने 7 लोगों को रौंदा है. इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
फल का ठेला रौंदता चला गया बेकाबू ट्रक
जानकारी के मुताबिक क्वार्सी के नगला पटवारी के करीब चाय की दुकान पर कुछ लोग बैठे थे. सड़क किनारे भी फल का ठेला लगा था. इसी बीच एक बेकाबू ट्रक आया और सभी लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए लगभग 1 किलोमीटर तक रौंदता चला गया. जिससे बेकाबू ट्रक की चपेट में करीब सात लोग रौंदते हुए चले गए. हादसे को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं इस भीषण हादसे की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसमे बाद हादसे में एएमयू के दो कर्मचारियों से 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. 3 अन्य लोग पूरी तरह से घायल बताये जा रहे हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.