पति ने हाथ जोड़े.. लिपट कर रोया बेटा.. दामाद के साथ रहने पर अड़ी सास, अब हुआ नया खुलासा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई और अब उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। यह मामला न सिर्फ सामाजिक मान्यताओं को चुनौती दे रहा है, बल्कि एक पारिवारिक रिश्ते को भी विवादों के घेरे में ले आया है।
कहां से शुरू हुई कहानी?
मामला अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ का है। यहां के निवासी जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी नगला मछरिया निवासी ओमवीर के बेटे राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को बारात आनी थी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। लेकिन शादी से ठीक 10 दिन पहले 6 अप्रैल को राहुल अपनी होने वाली सास अनीता उर्फ सपना के साथ फरार हो गया।
थाने से लेकर नेपाल तक का सफर
परिवार की शिकायत पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इस बीच दोनों दिल्ली, बिहार और नेपाल तक घूमते रहे। आखिरकार 16 अप्रैल को दोनों ने दादों थाने में सरेंडर किया। अनीता ने पुलिस को बताया कि वह राहुल के साथ अपनी मर्जी से गई थी और अब उसी के साथ रहना चाहती है।
पति के माफ करने के बावजूद भी नहीं मानी अनीता
अनीता के पति जितेंद्र कुमार ने थाने में अपनी पत्नी की गलतियों को माफ करने की बात कही और उसे बच्चों के लिए घर ले जाने को भी तैयार था। लेकिन अनीता ने घर लौटने से साफ इनकार कर दिया। काउंसलिंग के दौरान अनीता ने कहा, “मैं 20 सालों से अपनी ख्वाहिशों को मार कर जी रही थी, अब अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जिऊंगी।”
मीडिया पर भड़की अनीता
जब मीडिया ने अनीता से सवाल पूछे तो वह भड़क गई और एक पत्रकार को मोबाइल तोड़ने की धमकी दे डाली। उसने मीडिया से वीडियो न बनाने और उसे उसकी जिंदगी जीने देने की गुहार भी लगाई।
बच्चों से भी नहीं रही भावनात्मक जुड़ाव
काउंसलिंग के दौरान अनीता से जब बच्चों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वे अपने पिता के साथ खुश रहेंगे। यहां तक कि जब उसका 7 साल का बेटा उससे लिपट कर रोया, तब भी वह नहीं पसीजी और राहुल के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।
बेटी ने मां से तोड़ा रिश्ता
अनीता की बेटी शिवानी ने साफ कहा कि उसकी मां अब उसके लिए मर चुकी है। उसने आरोप लगाया कि अनीता ने उसकी शादी तुड़वा दी और अब वह उससे कोई संबंध नहीं रखेगी।
रिश्तों की मर्यादा पर सवाल
यह घटना न केवल पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तोड़ती है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी चुनौती देती है। एक मां द्वारा अपनी ही बेटी के होने वाले पति से रिश्ता बनाना और फिर उसी के साथ जिंदगी बिताने की जिद, समाज में लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहेगी।