अलीगढ़ : इगलास थाने के अंदर हुआ धमाका, मची अफरा तफरी
अलीगढ़ के इगलास थाने के अंदर बनी पुरानी बिल्डिंग में अचानक तेज आवाज़ के साथ धमाका हो गया। जिसके बाद आग लग गई। धमाके की इस घटना के बाद थाने के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि थाने की कंडम बिल्डिंग में पुराना माल खाना बना हुआ है। जिसमें दिवाली पर जब्त की गई आतिशबाजी और भारी मात्रा में खुला बारूद रखा हुआ है। गनीमत रही विस्फोटक हादसे में बड़ी हानि या कोई हताहत नहीं हुआ।
अलीगढ़ के थाना इगलास में हादसे के वक्त पहुंचे फायर ब्रिगेड ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के अंदर कंडम बिल्डिंग में तोड़फोड़ का कार्य चल रहा है। जहां मजदूर काम कर रहे हैं। इसी बिल्डिंग के अंदर मालखाना बना हुआ है। जिसमें दिवाली पर जब्त की गई आतिशबाजी, पटाखे और भारी मात्रा में खुला बारुद रखा हुआ है। धमाके के पीछे का कारण मजदूरों द्वारा बीड़ी पीकर वहीं फेंक देना बताया गया है। जलती हुई बीड़ी को वहीं फेंका गया जो माल खाने में रखे बारूद तक चिंगारी के रूप में पहुंच गई। और यह धमाकेदार हादसा हो गया। इस हादसे में थाने में पकड़ी गई एक बाइक भी जलना बताई गई है। हालांकि इस दौरान कोई भी जनहानि की ख़बर नहीं है।