2022 में धरती पर आएंगे Alien, इंसानों को पड़ने वाली है भारी
नई दिल्ली. विज्ञान आज दिन दोगुनी, रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. कई सारे अंतरिक्ष यान सौरमंडल में भेजे रहा है. जितनी तेजी से आज विज्ञान तेजी कर रहा है उसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. 2022 को लेकर पहले ही कई तरह की नेगेटिव खबरें हैं इसी बीच वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि इंसानों की वजह से ही Alien जीव धरती पर घुसपैठ करेंगे. इंसान एलियनों को पृथ्वी पर आने का मौका दे रहे हैं. पिछले दिनों प्रकाशित की गई एक एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया गया है.
BioScience जर्नल में प्रकाशित हुए रिसर्च पेपर में दावा किया गया है कि इंसान जितनी ज्यादा अंतरिक्ष की यात्रा करेगा, वहां के रहस्यों की खोज करने कोशिश करेगा एलियनों का पृथ्वी पर आने का खतरा उतना ही बढ़ जाएगा. एलियन जीवों की अंतरिक्षयानों के साथ धरती पर लौटेंगे की संभावना है. अंतरिक्ष से आई हर चीज इंसान आंखों से देख पाए ये मुमकिन नहीं है. लेकिन अंतरिक्ष के इन जीवों का धरती के जीवों के बीच रहना बड़ा खतरा बन सकता है.
रिसर्च पेपर के अनुसार मैकगिल विश्वविद्यालय में इन्वेशन बायोलॉजी के प्रोफेसर एंथनी रिकियार्डी ने एलियन के पृथ्वी पर आने के बारे में कहा कि इंसान जितनी बार अंतरिक्ष में जाएंगे और वहां के रहस्यों का पता लगाएंगे उतना एलियन पृथ्वी पर आने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि शायद एलियन बहुत ही छोटे से जीव होंगे, लेकिन अंतरिक्ष यान के साथ धरती पर आ सकते हैं. ऐसे में इन जीवों ने धरती के पर्यावरण के अनुरूप अपने आप को ढाल लिया तो ये धरती पर मौजूद जीवों को प्रभावित कर सकते हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे इंसान अंतरिक्ष में जा सकते हैं और किसी अन्य ग्रह पर अपना घर बना सकते हैं.
एंथनी ने कहा कि एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ पर एस्ट्रोबायोलॉजिस्ट और इनवेशन बायोलॉजिस्ट को इसके लिए मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की किसी समस्या से पृथ्वी को जूझना न पड़े.