एकला चलो पर अखिलेश के कदम
अखिलेश यादव इस वक्त पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भ्रमण कर रहे हैं कभी वह पश्चिम उत्तर प्रदेश तो कभी पूर्वांचल और कभी बुंदेलखंड तो कभी क्षेत्र के अलग-अलग जनपदों में दौरे पर नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव जब भी जिस जिले में जाते हैं वहां पर समाजवादी पार्टी की सरकार के कामों को गिना कर आते हैं और अखिलेश यादव का यह दावा होता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब भी उत्तर प्रदेश में आई है तो उसी समय उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। खासकर अखिलेश यादव अपनी सरकार की भी बात बताते हैं कि जब उनकी सरकार थी और वह मुख्यमंत्री थे तोहर जनपदों के लिए उन्होंने काम किया है और वह काम वह उस जनपद में जाकर बताना शुरू कर दी है हाल ही में अखिलेश यादव आगरा पहुंचे आजमगढ़ पहुंचे कानपुर पहुंचे हरदोई पहुंचे अयोध्या अंबेडकर नगर आजमगढ़ इटावा कन्नौज पहुंचकर अपने कामों को बताया फिलहाल अखिलेश यादव इस वक्त अपने कामों को लेकर 2022 के चुनाव में एकला चलो पर बढ़ चुके हैं और अखिलेश यादव के कदम इस समय एकला चलो की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कामों को लेकर एकला चलो की नीति पर दिखाई देते हैं, ठीक उसी तरीके से प्रदेश में अपने अच्छे कामों को लेकर अखिलेश यादव एकला चलो कि कदम पर दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अखिलेश यादव की छवि साफ और स्वच्छ है। इसके अलावा उनका चेहरा काफी लोकप्रिय जिससे उनकी पार्टी को लगता है कि 2022 के चुनाव में फिर से सरकार बनाएगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।