इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस को लेकर बवाल, अखिलेश यादव ने सरकार पर खड़े किये सवाल, देखें ट्वीट
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस की वृद्धि करने पर छात्रों का प्रदर्शन जारि है, इसी बीच एक छात्र ने अपने उपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,पुलिस छात्रों पर पानी की बौछार कर परिस्थिति पर काबू पा लिया है |
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस को लेकर बवाल, अखिलेश यादव ने सरकार पर खड़े किये सवाल, देखें ट्वीट
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस की वृद्धि करने पर छात्रों का प्रदर्शन जारि है, इसी बीच एक छात्र ने अपने उपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,पुलिस छात्रों पर पानी की बौछार कर परिस्थिति पर काबू पा लिया है |
इसी बीच अखिलेश यादव के ट्वीट ने खड़े किये सरकार पर सवाल, अखिलेश बोले जिस सरकार के चलते छात्रों को आत्महत्या करनी पढ़े, उस सरकार से युवाओं को सिर्फ निराशा और नउम्मदगि के सिवा और कुछ नहीं मिलेगा |
देखें ट्वीट
जो सरकार छात्रों को आत्मदाह के मुहाने पर ले जाए… उससे युवाओं को नाउम्मीदगी और हताशा के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।#भार_बन_गयी_भाजपा pic.twitter.com/f52e7jMSUy
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2022
वही एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर कंमेंट करते हुए कहा कि , जो इंसान आत्म हत्या करे परिस्थितियों केे दबाव मे आकर के वह तो मन का कमजोर है।सरकारी नौकरियो के भरोसे जो रहते है बाकि के ऑप्शन बंद रखते है।वे तो सिलेक्शन न होने पर बेरोजगार तो होंगे ही एक काबिल व काम करनेवाला इंसान बता दे जो बेरोजगार है?