अखिलेश यादव का बाबा के बुलडोजर पर निशाना, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई।
Lucknow; समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अपने ट्विटर हैडल से एक वीडियो शेयर किया है , जिसमे एक आईपीएस अधिकारी व्यापारी से पैसे की मांग करते हुए दिख रहा है।अखिलेश यादव ने आईपीएस अधिकारी का एक 2 साल पुराना वीडियो ट्वीट किया है और योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए उनसे पूछा है, कि क्या वह अधिकारी के खिलाफ “बुलडोजर” कार्रवाई करेंगे,?
यूपी पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह कथित तौर पर वाराणसी में तैनात हैं। उनका वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लेकिन वायरल वीडियो 2 साल पहले का बताया जा रहा है जब वह मेरठ जिले में तैनात थे।
यूपी में पैसे की मांग कर रहे एक आईपीएस के इस वीडियो के बाद क्या उसकी तरफ बुलडोजर चलेगा,या फरार आईपीएस की सूची में एक और नाम जोड़कर भाजपा सरकार मामले से पल्ला झाड़ लेगी? यूपी की जनता हकीकत देख रही है। “अखिलेश यादव ने वीडियो के 10-सेकंड क्लिप के साथ ट्वीट किया।
अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए मेरठ पुलिस ने कहा, “यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है, व इसके विषय में जांच पूरी हो चुकी है।