UP-अखिलेश यादव की पैदल यात्रा से बढ़ रही सियासी हलचल, देखें वीडियो

पुलिस द्वारा मार्च रोके जाने के बाद अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए. वे यहां डमी सदन चलाएंगे. सदन का पहला दिन है इसलिए सड़क पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा.

UP-अखिलेश यादव की पैदल यात्रा से बढ़ रही सियासी हलचल, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में आज से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का मन बना लिया है. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी विधायक और एमएलसी पार्टी दफ्तर से विधान भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इस मार्च को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है |

 

उधर, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यात्रा रोक दी. जिसके बाद अखिलेश यादव सड़क पर ही विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए, पुलिस द्वारा मार्च रोके जाने के बाद अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए. वे यहां डमी सदन चलाएंगे. सदन का पहला दिन है इसलिए सड़क पर ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी अपने साथ के कार्यकर्ताओं के साथ अलग सड़क के किनारे पर बैठे |

देखें वीडियो 👇

इसपर लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने बताया कि पैदल यात्रा की जानकारी मिली थी. पर इसके लिए पहले अनुमति नहीं मांगी गई थी. हमने उनको एक मार्ग निर्धारित करके दिया था,जिससे यातायात और अन्य परेशानी नहीं होती. उन्होंने इसे नहीं माना. ऐसे में उनको रोकने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं है |

वही दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बर्ताव पर आरोप लगाया है कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार एक साथ नहीं रहे, इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव की पैदल यात्रा को नौटंकी बताय़ा है |

विधानसभा चुनावों के दौरान अखिलेश को उत्तर प्रदेश का भविष्य बताने वाले राजभर इन दिनों खासे नाराज चल रहे हैं. प्रदेश में बुरी तरह से हारने के बाद उन्होंने इसका ठीकरा अखिलेश के सिर पर फोड़ा था |

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button