पंचायत चुनाव से बोखलाई बीजेपी पर अखिलेश यादव का हमला

लखनऊ. यूपी में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, गोरखपुर व अन्य जगह जिस तरह भाजपा सरकार ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका है, वो हारी हुई भाजपा का चुनाव जीतने का नया प्रशासनिक हथकंडा है’. उन्होंने कहा कि भाजपा जितने पंचायत अध्यक्ष बनायेगी, जनता विधानसभा में उन्हें उतनी सीट भी नहीं देगी. बता दें कि पंचायत चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. अब तक गोरखपुर, वाराणसी समेत 25 जनपदों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है. कहा कि जिला पंचायत चुनाव में यूपी की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. लेकिन अब बीजेपी पैसे का लालच देकर और प्रशासनिक दबाव बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है.प्रदेश की जनता सब कुछ समझ रही है मुझे जनता पर पूरा भरोसा है. जिस तरह पंचायत चुनाव में बीजेपी की हार हुई है, विधानसभा चुनाव में भी हारेगी बीजेपी.

निर्दल प्रत्याशी बनेंगे किंग मेकर
गौरतलब है कि बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था. बीजेपी की ओर से जिला पंचायत सदस्य चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किए जाने के बाद से ही नेताओं के दबल-बदल की आशंका जताई जा रही थी. इस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी किंग मेकर की भूमिका में नज़र आएंगे. शनिवार को कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा के बीच अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र दाखिल होगा. तीन जुलाई को मतदान के साथ मतों की गणना होगी.

Related Articles

Back to top button