अखिलेश यादव आज भदोही और जौनपुर में, कालीन नगरी में सियासी जमीन साधेंगे सपा अध्यक्ष

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को भदोही और जौनपुर आएंगे। भदोही में वह शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करेंगे तो जौनपुर में गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी यादव के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे।

भदोही में पूर्व सीएम करीब एक घंटे रहेंगे। वह दिन में 11 बजकर 50 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से चलकर 12 बजे जेआरएसएन पब्लिक स्कूल इनारगांव, गोपीगंज पहुंचेंगे। वहां समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से होने वाले शिक्षक अधिवेशन को संबोधित करेंगे। यहां से एक बजे हेलीकॉप्टर से जौनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

डेढ़ बजे वह धर्मापुर ब्लॉक के उतरगांवा पहुंचेंगे। इसके बाद सपा नेता व गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केपी यादव के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे। आधे घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

डा. केपी यादव मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे। इधर कुछ माह से उनकी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नजदीकियां काफी बढ़ गई थी। उनके निधन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोकसभा का आयोजन किया था। इसके बाद शुक्रवार को नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी भी शोक जताने उनके घर आए थे।

शिक्षक अधिवेशन के बहाने सियासी जमीन साधेंगे अखिलेश
चुनाव से पूर्व कालीन नगरी में शिक्षक दिवस के दिन आ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिक्षकों को सम्मानित करने के बहाने पूर्वांचल में सियासी जमीन साधेंगे। अधिवेशन में पूर्वांचल और प्रयागराज के जिलों के प्रबुद्ध वर्ग को भी संबोधित करेंगे। टिकट के दावेदार इस दौरान शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

अखिलेश यादव अधिवेशन के बहाने पूर्वांचल के प्रबुद्ध वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे। क्योंकि शिक्षक सबसे प्रबुद्ध और समाज का आइना होता है। अखिलेश यादव यह सोचते होंगे कि पूर्वांचल में शिक्षकों का अगर एक बड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी से जुड़ता है तो इसका सीधा लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में होगा।

इनारगांव में शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के पूर्व कुलपति डॉ. बी पांडेय की पत्नी दिवंगत विमला देवी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। इसी बहाने वह ब्राह्मणों को भी साधने का काम करेंगे। अधिवेशन मिर्जापुर मंडल के भदोही में आयोजित हो रही है।

मिर्जापुर में तीन जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही है। इसके साथ ही पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया और चंदौली जैसे जनपदों से भी काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता यहां आएंगे। समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button