गंगा में दूषित पानी को लेकर फिर कसा अखिलेश यादव ने तंज़
गंगा की सफाई को लेकर एक बार फिर मिल गया अखिलेश यादव को UP सरकार पर तंज कसने का मौका
गंगा में दूषित पानी को लेकर फिर कसा अखिलेश यादव ने तंज़
गंगा की सफाई को लेकर एक बार फिर मिल गया अखिलेश यादव को UP सरकार पर तंज कसने का मौका, अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट मे गंगा मे बहते गंदे पानी की झलक दर्शाते हुए लिखा की क्या अब नदियों को अपनी सफाई के लिए मांगना होगा पानी, आखिर क्यो नदियों की सफाई के लिए सरकार का बजट सुखा पढ़ रहा |
आपको बता दे की 2017 मे योगी ने अपने घोषणापत्र में यह भी एक वादा किया था की वे गंगा की सफाई को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे, पर ऐसा कुछ अभी तक सामने नहीं आया, आज 2022 में भी गंगा की स्थिति कुछ खास ठीक नहीं दिख रही हैं | ऐसे में सवाल यही है की आखिर कब तक चलता रहेगा “स्वच्छ गंगा अभियान”|