‘ शुक्र मनाइए गर्भवती महिला से अतिरिक्त टिकट नहीं वसूला जाएगा’ , बीजेपी पर अखिलेश यादव का तंज

पहले भारतीय रेलवे द्वारा पांच साल से ज्यादा के बच्चों का रेल टिकट लिया जाता था. लेकिन बताया जा रहा है कि बीते

पहले भारतीय रेलवे द्वारा पांच साल से ज्यादा के बच्चों का रेल टिकट लिया जाता था. लेकिन बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से अब पांच साल की जगह एक साल से ज्यादा के बच्चों का ट्रेन में टिकट  का पूरा पैसा देना पड़ रहा है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक तंज कसा है.

इस मामले पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “एक साल के बच्चों पर फुल रेल टिकट लगानेवाली बीजेपी सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा. रेल अब गरीबों की नहीं रही. अब जनता बीजेपी की फुल टिकट काटेगी.”

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1559791768463343617?s=20&t=Y1DpkZ6vGXhxI1TYhDgYzwe

Related Articles

Back to top button