अखिलेश यादव ने आज सदन में भाजपा सरकार को घेरा, कहा-आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसीलिए टैबलेट बांट रहे हैं

आप इसीलिए ऑस्ट्रेलिया गए थे.' इस पर भड़कते हुए अखिलेश ने कहा कि आप गोबर देखते हो तो गोबर ही इम्प्लीमेंट करते हो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट के ऊपर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भड़क गए. दरअसल बेसिक शिक्षा पर अखिलेश यादव बोल रहे थे, तभी कुछ सदस्यों ने कहा, ‘आप इसीलिए ऑस्ट्रेलिया गए थे.’ इस पर भड़कते हुए अखिलेश ने कहा कि आप गोबर देखते हो तो गोबर ही इम्प्लीमेंट करते हो.

बता दे कि अखिलेश यादव ने आज सदन में कहा, ‘आज प्राइमरी एजुकेशन में बच्चों की भारी कमी है, आप किन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जो गरीब से गरीब बच्चे हैं आप सोचिए कि जो संपन्न लोग हैं वो कहां चले गए.’ इसी दौरान एक सदस्य ने कहा कि जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे. इसके बाद कई सदस्यों ने कहा कि हां जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे.

आप गोबर देखते हैं तो गोबर इम्प्लीमेंट करते हो- Political News

यह सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए. अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह अच्छा है, हम जहां-जहां पढ़ आएं. वहां का कुछ-कुछ इम्प्लीमेंट कर रहे हैं.आप गोबर देखते हैं तो गोबर इम्प्लीमेंट करते हो. और इनको ज्यादा एनर्जी ड्रिंक की जरुरत हो तो मैं एनर्जी ड्रिंक भी बता दूं.वो अभी बनी नहीं है लेकिन आप लोगों की ओर से कभी-कभी बताया जाता है.’

लैपटॉप नहीं दे सकते इसीलिए टैबलेट बांट रहे

सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए, आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसीलिए टैबलेट बांट रहे हैं. बिजली उत्पादन-ट्रांसमिशन में जो काम होना था, वह कुछ नहीं हुआ, बजट में भी इसको लेकर कोई खास प्रावधान नहीं. एग्रीकल्चर सेक्टर में बाकी राज्यों की तुलना में कितना बजट दिया गया?’

हमें गोबर नहीं परफ्यूमरी पार्क चाहिए

अखिलेश यादव ने कहा, ‘पराग डेयरी का क्या हुआ, सपा सरकार में अमूल का प्लांट लगाने की जमीन दी तो  वहीं पराग के लिए जमीन दी थी पर ये सरकार बताए की दूध उत्पादन में क्या किया? सरकार के गलत फैसलों को वजह से गायों के संख्या कम होती जा रही है, कन्नौज की पहचान इत्र से है न की गोबर से, लगता है आपको इत्र से लगाव न हो, हमें गोबर नहीं परफ्यूमरी पार्क चाहिए. अखिलेश ने वन नेशन वन पूंजीपति पर खोल दी सरकार की पोल,  में तुम सैफरन सोशलिस्ट हो हम सोशलिस्ट हैं तो क्या गलत है

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, अखिलेश रहे मौजूद

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का ऐलान, कहा-नहीं उतारेंगे राज्यसभा चुनाव में चौथा प्रत्याशी

Up NEWS

Political News

Rajya Sabha elections

Samajwadi party

Related Articles

Back to top button