मोदी-योगी पर जमकर बरसे अखिलेश.. कहा – “मुझे गोली मारने की दी धमकी”, दलित का साथ दिया तो..

"उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में मौतों का खेल चल रहा है" - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने उनके घर आगरा पहुंचे हैं। उन्होंने रामजीलाल सुमन को पार्टी का पूरा समर्थन दिया है। यह मुलाकात खास महत्व रखती है, क्योंकि सुमन ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसके कारण भाजपा ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए थे।

क्या था पूरा मामला ?

गौरतलब है कि 21 मार्च को सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था- मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। इसके बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। 25 दिन पहले (26 मार्च को) सांसद के घर पर करणी सेना ने हमला कर दिया था। पथराव किया और बाहर गाड़ियां, कुर्सियां तोड़ दी थी। जिसके बाद आज यानी 19 अप्रैल को अखिलेश यादव रामजीलाल सुमन का समर्थन करने आगरा पहुंचे हैं।

अखिलेश का भव्य स्वागत, PDA का फुल सपोर्ट

अखिलेश के आगरा पहुँचते ही हजारों की संख्या में सपा समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को ‘जय भीम’ पटका पहनाया गया। इस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर थी। यह कदम दलित समाज के प्रति सपा का समर्थन दिखाता है, खासकर जब भाजपा की ओर से किए गए तुष्टीकरण के आरोपों के बीच सपा ने हर वर्ग के लोगों का समर्थन जुटाया है।

akhilesh-yadav-suman-support-bjp-attack-agra

वहीं, दूसरी और जाटव समाज ने भी एकजुट होकर रामजीलाल सुमन और अखिलेश यादव के समर्थन में प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना समर्थन जताया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि दलित समुदाय सपा के साथ मजबूती से खड़ा है।

मुझे गोली मारने की धमकी दी जा रही है: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के स्वागत के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे गोली मारने की धमकी दी जा रही है, जैसे फूलन देवी को मारा गया था, क्योंकि मैं अपनी पार्टी के दलित सांसद रामजीलाल सुमन के साथ खड़ा हूं। भाजपा जानबूझकर समाज को बांटने का काम कर रही है।” अखिलेश ने यह बयान सांसद सुमन के साथ खड़े होते हुए दिया, जो भाजपा की नफरत की राजनीति का शिकार बन चुके हैं।

अखिलेश यादव का दावा: “भाजपा की राजनीति खत्म होने की ओर”

उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि राज्य में अब भाजपा की राजनीति खत्म होने की ओर है। सपा के समर्थन से रामजीलाल सुमन के हुए अपमान के खिलाफ पार्टी खड़ी है। अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा के खिलाफ सपा की जीत को अब कोई नहीं रोक सकता।

akhilesh-yadav-suman-support-bjp-attack-agra

भाजपा की बुनियादी मुद्दों से दूरी: अखिलेश यादव

अखिलेश ने भाजपा की राजनीति पर करारा हमला करते हुए कहा कि वे हमेशा बुनियादी मुद्दों से भागते हैं। “इतिहास के पन्ने पलटने का कोई फायदा नहीं है, भाजपा को सच्चाई का सामना करना पड़ेगा,” उन्होंने कहा। साथ ही, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यूपी में भाजपा के किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया और भाजपा को आगामी चुनावों में जनता से करारा जवाब मिलेगा।

भाजपा को चेतावनी

अखिलेश यादव ने आगामी 2027 के चुनावों को लेकर भाजपा को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यूपी में अब जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। सपा पीडीए (पार्टी, दल और अलायंस) की तेजी से बढ़ रही है और समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

यूपी पुलिस में जातिवाद की राजनीति: अखिलेश यादव

अखिलेश ने यूपी पुलिस की जातिवादी राजनीति को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में ज्यादातर थानों में ‘सिंह साहब’ तैनात हैं और इन लोगों को सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में सवर्ण जातियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि अगर वही कार्रवाई किसी अन्य जाति के लोगों द्वारा की जाती तो उन्हें तत्काल सजा मिलती।

भाजपा का फर्जी शक्ति प्रदर्शन

अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा आगरा में किए गए तथाकथित शक्ति प्रदर्शन की आलोचना की। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा सचमुच जनता की सेवा करती, तो वह हिंसा और तलवार लहराने के बजाय बुनियादी मुद्दों पर काम करती।”

 

Related Articles

Back to top button