एग्जिट पोल्स में केजरीवाल की जीत के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा लोगो ने विकास पर दिया वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग हो चुकी है और तमाम एग्जिट पोल्स पर आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर जीत रही है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार एक बार फिर सत्ता में आ रही है। देशभर के सभी एग्जिट पोल्स पर आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अरविंद केजरीवाल को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था की बीजेपी आप जिस भी राज्य में चुनाव लड़ेगी वहां से उनको हार मिलेगी। वही आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भारी अंतर से सरकार में वापसी कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने हिंदू मुसलमान के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट किया है। अब जहां जहां बीजेपी चुनाव लड़ेगी वहां वहां हारेगी।
अखिलेश यादव आज बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल होने बाराबंकी पहुंचे थे जहाँ उन्होंने कहा कि “दिल्ली की जनता ने हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान के नाम पर वोट नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट किया है | अब जहां-जहां चुनाव होंगे बीजेपी ऐतिहासिक हार हारती जाएगी | किसानों के मुद्दे पर हम पूरे जोर शोर से सरकार से लड़ रहे हैं | अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सदन में उनसे बेरोजगारी पर सवाल होता है तो वे सूर्य नमस्कार बढ़ाने की बात करते हैं | योगी सरकार में नाम बदलने की परंपरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता | अखिलेश यादव ने योगी के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा पर कहा कि जनता बीजेपी को ही हटाना चाहती है |