अखिलेश यादव का आजम व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को लेकर झलका दर्द, भाजपा पर बोला हमला
आजम व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को लेकर सपा प्रमुख ने भाजपा पर बोला हमला, कही ये बात
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के नेताओं की अन्य 6 चरणों ने होने वाले मतदान पर है. इन 6 चरणों में होने मतदान के लिए सभी पार्टियां और उसके नेता जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला, तो वहीं जेल में बंद सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के लिए अपना दर्द बयां किया है.
अब्दुल्लहा आजम को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
शाहबाद में आयोजित एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने जेल में बंद आजम खान को लेकर कहा कि, उन्हें भैंस और किताब चोरी के आरोप में जेल में रखा गया है, जबकि किसानों को कुचलने वाले बेल दे दी गई है. उन्होंने कहा कि, ‘यह वोट डालने का अधिकार हमें मिला है. आपका एक-एक वोट बदलाव लाएगा. आज जब हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. सपा सुप्रीमो ने आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह को लेकर कहा कि अब्दुल्लाह तो आ गए हमारे बीच में, दो साल इन्हें परेशानी उठानी पड़ी. झूठे मुकदमों में जेल में रहना पड़ा.
आजम खान को लेकर काफी तकलीफ में हैं अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि, झूठे मुकदमों में जेल चले गए. मोहम्मद आजम खान साहब के बिना हमारा चुनाव चल रहा है. वह होते तो चुनाव दूसरे तरीके से होता. अखिलेश यादव ने कहा कि, आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है, सपा की सरकार आते ही झूठे मुकदमों का सफाया कर दिया जाएगा. जिनके ऊपर झूठे मुकदमें लगे वह जानते होंगे, कैसे कैसे मुकदमे हैं. पेड़ चोरी, भैंस चोरी, बकरी चोरी का मुकदमा है, किताब चोरी का मुकदमा है, शराब की बोतल का मुकदमा है, ना जाने कितने मुकदमें हैं.
आशीष मिश्रा की जमानत पर भाजपा पर हमला
इधर, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि, जीप से कुचलने वाला जेल से बाहर आ गया. इन पर मुकदमें हैं भैंस चोरी के इन्हें जेल में रहना पड़ रहा है, जिनको हमने टीवी पर देखा कि जीप से किसानों को कुचल दिया, वह जेल से बाहर हैं, उन्होंने कहा कि यह भाजपा का न्यू इंडिया जो किसानों को कुचलेगा उसे जेल से बाहर कर दिया जाएगा.