अखिलेश यादव बोले नकली संवेदना नकली चेक यही है, भाजपा का असली चेहरा…
उत्तर प्रदेश –औरिया में पिटाई से हुई बच्चे की मौत में अब एक नया मामला सामने आया है। दलित बच्चे की मौत पर परिवार को मिला चेक कैंसिल हो गया। औरैया में टीचर की पिटाई से हुई बच्चे की मौत के बाद मिला चेक कैंसिल होने होने के बाद औरैया के डीएम का बयान सामने डीएम ने कहा 3लाख का चेक प्रतीकात्मक था ।इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार और प्रशासन दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है स्कूल टीचर ने बच्चों को जातिसूचक गालियां देते हुए लात और घूंसे से पीटा था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई ।जिसके बाद खूब हंगामा हुआ मौके पर प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचकर मामले को शांत कर आए थे। और परिवार को 3लाख का चेक दिया था। इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा नकली संवेदना का नकली चेक दलित बच्चे की पिटाई से हुई मौत के बदले मुआवजा का चेक। जब बैंक में खारिश हो गया तो अब भाजपा का शासन प्रशासन मुंह छिपाने के लिए कह रहा है। वह चेक प्रतीकात्मक था इससे बचकानी बात और क्या होगी। भाजपा में केवल छल के अलावा और कुछ भी नहीं है।