उन्नाव मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बारे कह दी तिलमिलाने वाली बात

उन्नाव रेप मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है | सड़क हादसे में पीड़िता की हालत गंभीर है, जबकि उसकी मौसी-चाची की मौत हो गई है | इसी के बाद से ही इस मामले पर बवाल मचा हुआ है | यूपी पुलिस ने एक्सीडेंट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है | वहीं, इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर भी केस दर्ज किया गया है | इस मामले को लेकर आज देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी जारी है |

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिले पीड़िता से

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को पीड़िता से मिलने KGMU पहुंचे | यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला | अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पहले दिन से पीड़िता के साथ है, लगातार हम साथ में खड़े रहेंगे | सरकार की जिम्मेदारी है | यूपी ने देश को पीएम, राष्ट्रपति दिया है लेकिन क्या एक बेटी को न्याय नहीं दिला सकते हैं | उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार कुछ भी कह सकती है और कुछ भी करा सकती है, आज आप सपा का नाम ले रहे हैं और सोनभद्र में आप जवाहर लाल नेहरू का नाम ले रहे थे | योगी मुख्यमंत्री और उसके कार्यकाल में एसी घटना हो जाए ज़िम्मेदार कौन है? आरोपी उत्तर प्रदेश की जेल में हैं और कौन नहीं जनता आज उत्तर प्रदेश की जेलों में क्या क्या हो रहा है | जेल में हत्या हो रही हैं | जनता ने बड़ी उम्मीद से ये सरकार बनवाई हैं। सरकार की जिम्मेदारी हैं कि जनता की बात सुनी जाए। अब अगर एक बेटी को न्याय नहीं मिलेगा तो कौन विश्वास करेगा सरकार पर?

अखिलेश यादव ने रेप पीड़ित परिजनों का कराया धरना ख़त्म

अस्पताल के बाहर धरना दे रहे उन्नाव रेप पीड़ित के परिजनों का धरना अब ख़त्म हो गया है | यह धरना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ख़त्म कराया कराया हैं | अखिलेश यादव ने CMS से पीड़ितों के लिए अलग से कमरा देने की माँग की | अखिलेश यादव पीड़ितों को ट्रॉमा सेंटर के अंदर लेकर गए | पीड़ित परिवार को दस लाख की मदद भी दी |

कांग्रेस माससचिव प्रियंका गाँधी ने पीएम मोदी से कि अपील

उन्नाव रेप केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है | प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को राजनीतिक शक्ति और संरक्षण क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं?’ पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘मुकदमे में साफ है कि परिवार को धमकी मिल रही थी | उन्होंने एक्सीडेंट का अंदेशा भी जताया था | भगवान की खातिर प्रधानमंत्री जी, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को देना बंद कीजिए |’

पीड़िता के न्याय मांगने से लेकर मरने तक की खबर मीडिया में छाई हुई हैं

दिल्ली के निर्भया मामले के बाद देश में उन्नाओ का यह रेप का बहुत बड़ा मामला हैं लेकिन इस मामले पर भी लगातार राजनीती हो रही हैं | ट्रक दुर्घटना के बाद उन्नाओ की पीड़िता गंभीर स्तिथि में हैं उनके न्याय मांगने से लेकर मरने तक की खबर मीडिया में छाई हुई हैं | पूरा देश एक होकर गुहार लगा रहा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले |

Related Articles

Back to top button