सारस से मिलने अखिलेश यादव पहुंचे कानपुर
सारस और आरिफ की दोस्ती ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी, इंसान और पक्षी की ऐसी मित्रता देख कर सभी दर्शकों का मन मोहित हो जाता था। सारस और आरिफ अच्छे दोस्तों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे, तभी वनविभाग अधिनियम के तहत सारस को आरिफ से अलग कर दिया गाया, सारस को अब अधिकारी कानपुर वन विभाग ले आए हैं, जिनसे मिलने आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे हैं। आपको बता दे की यह अखिलेश और सारस की कोई पहली मुलाकात नहीं है। अमेठी में यह दोनों पहले भी मिल चुके है। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव संग सारस के दोस्त आरिफ भी वहां मौजूद थे। सारस से मिलने के बाद मीडिया से बात करने दौरान अखिलेश यादव ने बड़े बयान दिए, उन्होंने कहा की की सारस आरिफ के साथ खुश था, आज़ाद था, वन विभाग ने उसकी आज़ादी छीन ली। सारस के कानपूर लाए जाने को बहुत से लोग राजनीतिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं।