अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर उठाए सवाल, ट्रंप ने भारत को बताया था ‘गंदा देश’
लखनऊ : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ दोस्ती के लाख दावे करते हैं लेकिन वही इन दावों के बिच उनकी जुबान कई बार बिगड़ भी है। जैसे हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गंदा देश बताया है। इस टिप्पणी के बाद ट्रंप से गहरी दोस्ती का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्षी दलों ने तंज कसना भी शुरू कर दिया है।
अपनी नाकामियों पर उन्होंने लाख उठायी दीवार
फिर भी दोस्त ने कह दिया इनकी हवा है ख़राब pic.twitter.com/2DOj2uNPEL— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा पर आना था। Trump की यात्रा को देखते हुए भारत ने तैयारियां की थी। इस दौरान विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि झुग्गी झोपड़ी कॉलोनी को छिपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित अहमदाबाद नगर निगम (AMC ) ने यहां हवाई अड्डे के पास पांच सौ मीटर ऊंची एक दीवार बना दी है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गंदा देश बताया है। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी (SP ) के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है और उसमे में लिखा है की, ‘अपनी नाकामियों पर उन्होंने लाख उठाई दीवार। फिर भी दोस्त ने कह दिया इनकी हवा है खराब।’