अखिलेश यादव ने सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव को श्रद्धांजलि अर्पित कर बीजेपी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर पुष्पांजलि कर के दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की | इस मौके पर अखिलेश ने BJP और RSS पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “जिन सरदार पटेल ने RSS पर प्रतिबंध लगाया था, BJP और RSS उन्हीं की जयंती मना रही हैं | आज इन लोगों से लोकतंत्र को खतरा है और आज भी देश को ऐसे ही सरदार पटेल की जरूरत है |”
EU सांसदों पर अखिलेश यादव का बयान !
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने EU के सांसदों के कश्मीर दौरे पर कहा कि कश्मीर के लोगों को महीनों से कैद कर के रखा गया है, जरूरत पहले उन्हें आज़ाद करने की है |
पुलिस कस्टडी में हो रही हत्याओं पर अखिलेश यादव का बयान !
इसके बाद प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं और पुलिस कस्टडी में हो रही मौतों पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश में तब्दील हो गया है |
अयोध्या में 133 करोड़ के दीपोत्सव पर अखिलेश ने कहा कि जिस प्रदेश में गरीबों को दो जून की रोटी मुश्किल से मयस्सर है वहां 133 करोड़ का दीपोत्सव हास्यास्पद है |