उन्नाव में अखिलेश यादव ने जनता से किए कई वादे, जानिए क्या कहा
सांड़ के हमले, साइकिल एक्सीडेंट में मरने पर 5 लाख, अखिलेश यादव ने किया वादा
उन्नाव: 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए रैलियों का सिलसिला लगाताार जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता को लुभाने के लिए अखिलेश यादव ने कई ऐलान किए। उन्नाव के जीआईसी मैदान में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो चलेगी। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सांड़ के हमले से जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें 5 लाख दिए जाएंगे, वहीं, साइकिल दुर्घटनाओं में भी मरे हुए लोगों को 5 लाख रुपए मुआवदे के रूप में देंगे।
2022 में समाजवादी की बनने जा रही सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि एक और भविष्यवाणी सुन लीजिए कि 2022 में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है। उन्नाव से इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। पीयूष जैन पर छापेमारी को लेकर बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया। उन्होंने कहा कि वे पुष्पराज जैन के यंहा छापा मारना चाहते थे, पीयूष जैन के यंहा छापा मार दिया।
कोरोनाकाल के दौर को किया याद
अखिलेश यादव ने कोरोनाकाल के दौर को याद किया और कहा कि उन्नाव में गंगा किनारे कितनी लाशें बह रही थीं। यह सरकार लोगों को लकड़ी भी नहीं दे पाई। कोरोना काल में लोगों की जान गई, यह बीजेपी की नाकामी है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से दवाई का इंतजाम भी नहीं हो पाया। कोरोना बीमारी की जिम्मेदारी किसी की थी, तो बीजेपी की थी।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह सरकार गरीबों को धोखा देने वाली सरकार है। कानपुर मेट्रो को लेकर उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो समाजवादियों की देन है। मुरली मनोहर जोशी जी, वेंकैया नायडू जी भी कार्यक्रम में आये थे। मगर हमें खुशी है कि कानपुर के लोग मेट्रो का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली के लिए हमने सबस्टेशन, अस्पताल, सड़क दी हैं।