विस चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बाह में किया बड़ा ऐलान, अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कही ये बात  

विस चुनाव के दौरान बाह में अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दांव, अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया बड़ा ऐलान

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के महज 4 का समय बचा हुआ है. ऐसे यूपी की पार्टियों में लगातार सियासत जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर बड़ी घोषणा की है.

आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐलान किया प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर बाह में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा. बता दें कि बाह अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. ऐसे में अखिलेश के इस ऐलान को आगरा के बाह में बड़ा दांव माना जा रहा है.

अखिलेश यादव ने इसके साथ ही वादा किया कि यदि जरूरत पड़ी तो वह बाह को अलग जिला भी बना देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आगरा पर्यटन का केंद्र है तो बटेश्वर में धार्मिक पर्यटन महत्‍व भी कम नहीं है. इस क्षेत्र में विकास की बहुत जरूरत है. इसलिए जरूरत पड़ने पर इसे जिला बनाया जाएगा.’

जनसभा के संबोधन के दौरान लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

बाह में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सबसे पहले लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘लता मंगेशकर ने तीस हजार से अधिक गीत दिए, जिन्हें आज भी हम बड़े प्यार सुनते हैं. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके जैसा न कोई है और न होगा. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनके सम्मान में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.’

‘वह गर्मी निकालने की बात करते हैं, हम नौकरी निकालने की’

इसके साथ ही अखिलेश यादव सीएम योगी पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों का रोजगार छीनकर उन्हें घर बैठाने का काम किया. अखिलेश यादव ने कहा, ‘बाबा निकालने की बात करते हैं और हम गर्मी और सर्दी निकालने की बात नहीं करते. हम नौजवानों को पुलिस में भर्ती करने की बात करते हैं. उन्हें रोजगार दिलाने की बात करते है.’

सपा प्रमुख ने कहा कि बाह विधानसभा में किसान परेशान है. किसान की खाद की बोरी चोरी हो गई, बिजली नहीं मिली. कोई कारखाना भी नहीं बनाया गया. यहां सिंचाई के लिए पानी की सुविधा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अपना चुनावी वादा दोहराया कि सपा की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली बिल माफ होगा, कोई बिल नहीं देना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button