जौनपुर में दूसरे दिन भी जारी रही अखिलेश यादव की विजयरथ यात्रा, उमड़ी भीड़

फिर से सत्ता में आने के लिए अखिलेश यादव बहा रहें हैं खूब पसीना

लखनऊ: चुनाव सर पर होने की वजह से पार्टियां लगातार धर्म, सौगात और नई-नई घोषणाएं कर जनता को अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार रैलियां और साथ में विजय रथ यात्रा कर जनता को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव जौनपुर में दूसरे दिन भी अपनी विजय रथ यात्रा जारी रखा है।

विजय रथ यात्रा में उमड़ी भीड़

चुनाव से पहले रैली और विजय रथ यात्रा करके सपा अध्यक्ष जनता के बीच रहना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने दुसरे दिन भी जौनपुर में विजय रथ यात्रा को जारी रखा हैं। उनकी इस यात्रा भारी भरकम भीड़ देखने को मिली है।अखिलेश का काफिला जिस गांव से गुजर रहा है, वहां उनका स्वागत किया जा रहा है।

सपा कार्यकर्ता और समर्थक उन पर फूल खूब बरसा रहे हैं। अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा का बुधवार को जिले में दूसरा दिन है। इस दौरान वह कई विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं उनका ये काफिला नईगंज क्षेत्र के लखउंआ पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। अब विजय रथ यात्रा बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के कड़ेरपुर मैदान की ओर बढ़ रही है, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर वार करेंगे। उसके बाद उनका काफिला मुगंराबादशाह विधानसभा क्षेत्र के सुजानगंज दहेउमोड़ पहुंचेगा, जहां उनकी दूसरी जनसभा होनी है।

इसके बाद उनकी विजय रथ यात्रा मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में जमालपुर के बीएन मेमोरियल पहुंचेगी, वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के विवेकानंद रामलीला मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button