असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने दिया भड़काऊ बयान

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को एसटीएफ की फोर्स ने मुठभेड़ में मार गिराया है, जिसके बाद कई राजनैतिक दल इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर घटना पर अपनी गतिविधि दी है, अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा की भाजपा अपनी मनमानी कर के जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकना चाह रही है। भारतीय जनता पार्टी न्यायलय और कानून पर भरोसा नहीं रखती है।

उन्होंने कहा की आज के हालिया एनकाउंटर की सही से जांच होनी चाहिए, व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अखिलेश ने कहा की सही गलत का फैसला लेने का हक न्यायलय का है न की सत्ता का, भाजपा की पार्टी भाईचारे के खिलाफ है। अखिलेश यादव के अलावा कई अन्य नेताओं ने असद के एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Related Articles

Back to top button