अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
इटावा. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच सुलह के संकेत मिल रहे है. अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा, सभी छोटे दलों को साथ लिया जाएगा. चाचा का भी एक दल है. इसको भी साथ लाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा चाचा शिवपाल का सम्मान किया जाएगा. पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें भी चुनाव में साथ लिया जाएगा. अखिलेश ने अपने पैतृक गांव सैफई में पार्टी नेताओं को दीपवाली के मौके पर बधाई देने के बाद मीडिया से बातचीत में कही.
सपा प्रमुख ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक बड़ा कार्यक्रम किया है. समाजवादी पार्टी कोशिश है जितने भी दल है उनको जोड़ा जाए और सौभाग्य के चाचा का भी एक दल है. उस दल को भी साथ लेने का काम करेंगे. पूरा सम्मान होगा, उनका ज्यादा से ज्यादा सम्मान करने का काम हम समाजवादी लोग करेंगे, यह मेरा भरोसा है. अभी हम छोटे दलों से जिस प्रकार से गठबंधन कर रहे हैं. उसी तरह से उनको साथ लेकर गठबंधन करेंगे. एक सवाल पर कहा नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का जन्मदिन तो बाद में आएगा हम तो आज ही बोल दे रहे चाचा का पूरा सम्मान किया जाएगा.
इटावा के लिए आपने क्या विशेष काम किया है?
जिन्ना पर दिए बयान को लेकर मचे घमासान पर अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा नफरत की राजनीति करती है. वह केवल इसी तलाश में रहते हैं कि मुद्दा मिल जाए. भाजपा वाले रोजगार, विकास पर बात नहीं करते. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर को इटावा आने की संभावना पर कहा कि हमारा ही कोई इटावा में काम होगा, जिसका उद्घाटन करने आ रहे हैं, उनके पास अपना कोई काम नहीं है, उनसे पूछना इटावा के लिए आपने क्या विशेष काम किया है?
किसान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर ले ली जान!
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, लखनऊ में भारत के गृह मंत्री जी ने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंच पर नहीं पर नहीं देख पाए कौन खड़ा है जिन पर आरोप है कि उन्होंने किसान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जान ले ली है. दरअसल, अखिलेश केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बात कर रहे थे, जिनके बेटे पर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा है.