अखिलेश यादव ने करहल से भरा नामांकन, 1993 से सपा का कब्जा
2002 में सिर्फ एक बार बीजेपी उम्मीदवार को टिकट मिला था
लखनऊ: अखिलेश यादव इस बार करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. य़ह उनका पहला चुनाव है. इस सीट से मुलायम सिंह यादव भी विधायक रह चुके हैं. करहल पर 1993 से सपा का कब्जा है. 2002 में सिर्फ एक बार बीजेपी उम्मीदवार को टिकट मिला था.
अखिलेश यादव ने करहल से भरा पर्चा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन भरा. अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान जब अखिलेश यादव ने पूछा गया कि बीजेपी इस सीट से अपर्णा यादव को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी करहल से जिसे भी उतारेगी, उसे हार मिलेगी. करहल सपा का गढ़ मानी जाती है. 1993 से करहल में सपा का कब्जा रहा. लेकिन सिर्फ 2002 में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हासिल हुई थी.