विपक्ष नही लड़ेगा इस तरह से चुनाव! कर दिया बॉयकॉट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्ट्री के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब कांग्रेस ने भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘एक देश, एक चुनाव’, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन आप और टीआरएस के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे |

देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर लंबे समय से बहस हो रही है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका समर्थन किया है | इस मामले पर चुनाव आयोग, नीति आयोग, विधि आयोग और संविधान समीक्षा आयोग बातचीत कर चुके हैं | कुछ ही राजनीतिक पार्टियां इसके पक्ष में हैं | ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया है | ये तो तय है कि जब तक इस पर सहमति नहीं बनती, इसे धरातल पर उतारना मुश्किल होगा | हालांकि, पंचायत और नगरपालिकाओं के चुनावों को इसमें शामिल करने की बात नहीं है |

Related Articles

Back to top button