PM कैंडिडेट के तौर पर अखिलेश यादव की चर्चा, सपा सांसद ने किया बड़ा दावा
सपा सांसद एसटी हसन से अखिलेश यादव के पीएम कैंडिडेट होने पर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव क्यों नहीं पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं.
बिहार में कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए (NDA) से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन (Mahagathbandhan) के साथ जाने का एलान कर दिया. उसके बाद से ही एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार (Prime Minister) को लेकर उनकी चर्चा शुरु हो गई है. उनके पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री को पीएम कैंडिडेट के तौर पर मान रहे हैं. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद एसटी हसन (S T Hasan) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है.
सपा सांसद एसटी हसन से अखिलेश यादव के पीएम कैंडिडेट होने पर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव क्यों नहीं पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. ये बहुत प्रीमैच्योर है जो सवाल आप पूछ रहे हैं. उनका चेहरा और उनकी व्यक्तित्व पीएम कैंडिडेट के तौर पर परफेक्ट है. वे दावेदार ही नहीं वो एक कामयाब प्रधानमंत्री हो सकते हैं.”