अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, जानिए क्या कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव का बिगुल मंगलवार को कानपुर से फूंकेंगे। यहां से उनकी विजय यात्रा शुरू होगी। अखिलेश का विजय रथ मंगलवार को गंगा पुल से घाटमपुर स्थित नवेली पार्क जाएगा। वहां जनसभा करेंगे। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विजय यात्रा प्रभारी एमएलसी संजय लाठर ने सोमवार को शहर आकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। माल रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि सपा के चुनावी अभियान की शुरुआत में विजय यात्रा महत्वपूर्ण स्थान रखेगी।

अखिलेश यादन ने कहा भाजपा ने माँ गनगा मैया को धोखा दिया आज भी मन गंगा मैया साफ़ नहीं हुई है.कानपुर औद्योगिक शहर है कानपुर यूपी का एक बड़ा शहर है ,यहाँ कारोबार है ,रोज़गार है भाजपा सरकार में लोगों ने कानपुर की बर्बादी देखी है.भाजपा की दिल्ली और उत्तरप्रदेश की सरकार ने उनके साथ धोखा किया है. भाजपा सरकार में किसान अपमानित हुआ है , नौजवान के नौकरी और रोज़गार छीने हैंची,महंगाई बढ़ी है.आज जब हम और आप कानपुर में चल रहे हैं तो आप सोचिए पेट्रोल कितनी कीमत का है.

इसलिए हम विजय रथ के माध्यम से जनता के बीच में जा रहे हैं ,जिससे उत्तरप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. समाजवादी पार्टी उत्तप्रदेश को नवनिर्माण और खुशाली के रास्ते पे ले जाने के लिए उत्तरप्रदेश के सौहार्द्र के लिए उत्तरप्रदेश की जनता को कल्याणकारी योजना से जोड़ने के लिए समाजवादी विजय रथ निकला है.चुनाव शुरू हो चूका है ,उत्तरप्रदेश में सभी दल आएँगे लेकिन जनता समाज्वादियोब की मदद करेगी.

Related Articles

Back to top button