अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश को भुखमरी से बचाने के लिए की अपील
भारत में कोरोनावायरस के मद्देनजर 21 दिनों तक लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में देश के कई राज्यों में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि यह लॉक डाउन लोगों के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन इस लॉक डाउन के कारण कई राज्यों में लोग भूखे भी सो रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी कई लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार से ऐसे लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए कहा है।
उप्र की जनसंख्या के हिसाब से राशन की दुकानें इस कोरोना-संकटकाल में आपूर्ति के लिए कम पड़ रही हैं. आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए गांव, गली-मोहल्लों के किराना स्टोर्स को PDS से जोड़ने का इंतज़ाम तुरंत किया जाए. भोजन की व्यवस्था करके जनता को भुखमरी से बचाना सरकार का प्रथम दायित्व है|
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 27, 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि “उप्र की जनसंख्या के हिसाब से राशन की दुकानें इस कोरोना-संकटकाल में आपूर्ति के लिए कम पड़ रही हैं. आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए गांव, गली-मोहल्लों के किराना स्टोर्स को PDS से जोड़ने का इंतज़ाम तुरंत किया जाए. भोजन की व्यवस्था करके जनता को भुखमरी से बचाना सरकार का प्रथम दायित्व है।”