अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा चुनाव पास आते ही इनकी भाषा होगी और गंदी

केशव प्रसाद मौर्य के भाजपा के अंदर के लोगों से ही झगड़ा- अखिलेश

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को सपा कार्यालय से गोंडवाना साइकिल यात्रा को रवाना करने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हताशा में बौखलाए भाजपा नेताओं की भाषा अभी और गंदी होगी। उन्होंने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की साइकिल यात्रा गांव गांव जाकर योगी सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराएगी।

भाजपा के नेता अभी और भी गंदी भाषा का उपयोग करेंगे

अखिलेश ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाने वाले बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा, सिर्फ नफरत की राजनीति कर समाज में लोगों के बीच जाति और मजहब के आधार पर खाई पैदा कर रही है। अखिलेश ने मौर्य के जालीदार टोपी और लुंगी वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि मुझे किसी के बयान पर कुछ नहीं कहना है, जहां तक पहनावे की बात है भाजपा ऐसा ही गंदी भाषा बोलती रहेगी। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे, भाजपा के नेता अभी और भी गंदी भाषा का उपयोग करेंगे।

भाजपा के अंदर के लोगों से ही उनका झगड़ा

अखिलेश ने किसी का नाम लिए बीना तंज कसते हुए यह कहा, कि जिन्हें सरकार में बैठने के लिए कुर्सी और स्टूल तक नहीं मिला है, जिनके नाम की तख्ती उखाड़ कर फेंक दी गई वे लोग ऐसी भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी का पहनावा नजदीक से देखा होगा इसलिए ऐसी बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य जी का झगड़ा विपक्ष के लोगों से नहीं है, उनका झगड़ा अपने अंदर के लोगों के साथ है। भाजपा के अंदर के लोगों से ही उनका झगड़ा है।

अब योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार बनेगी

गौरतलब है कि 69 हजार शक्षिकों की भर्ती में आरक्षण को लेकर कई महीनों से चल रहे प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश से मुलाकात की। शनिवार को रात में मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे शक्षिकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज में दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए थे। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि राज्य में अब योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार बनेगी। गोरखपुर के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी के सपा में शामिल होने की अटकलों के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जो कोई सपा में आना चाहे, सबके लिए दरवाजे खुले हैं। इस बार जनता भाजपा की पूरी तरह से सफाया करके मानेगी। अब बारी सपा सरकार की है।

Related Articles

Back to top button