अखिलेश का तंज- जन्माष्टमी से पहले BJP ने कृष्ण भक्तों को दी चोट, क्या दूधो नहाओ जैसे मुहावरों पर भी GST लगेगा?
बीते दिनों केंद्र सरकार ने डेयरी प्रोडक्टों (Dairy Product) पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला किया था. जिसके बाद सरकार के इस फैसले
बीते दिनों केंद्र सरकार ने डेयरी प्रोडक्टों (Dairy Product) पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला किया था. जिसके बाद सरकार के इस फैसले पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए. अब एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के फैसले पर तंज कसा है. उन्होंने दूध (Milk), दही और छाछ पर जीएसटी (GST) लगाने के फैसले पर तंज सकते हुए एक ट्वीट किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले बीजेपी सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है. उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध… दूधो नहाओ… दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?”