लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली हैं। वहीं सभी दल अपने- अपने तरिके से जनता को लुभाने का कार्य कर रहे हैं. इसी तरह बीजेपी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोए़डा के जेवर में केंद्र और योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक ज़ेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। बता दें कि इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा एक तस्वीर पोस्ट की गई जिसे जेवर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। हालांकि इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि यह तस्वीर झूठी है।
भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है
वहीं इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, कि “भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है, फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है।”
केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर दी सफाई
दरअसल योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीट में एक एयरपोर्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि “एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी।”वहीं यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी उसी तस्वीर को शेयर करते हुए उसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया। भाजपा नेताओं के इन दावों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खंडन किया है। लोगों का दावा है कि जिस तस्वीर को जेवर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है वो चीन में बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।
हालांकि बाद में केशव प्रसाद मौर्या ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग भाजपा पर झूठा होने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि शिलान्यास के साथ ही एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
Post Views: 236