वहीं इस तस्वीर को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, कि “भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है, फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है।”
दरअसल योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीट में एक एयरपोर्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि “एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी।”वहीं यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी उसी तस्वीर को शेयर करते हुए उसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया। भाजपा नेताओं के इन दावों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खंडन किया है। लोगों का दावा है कि जिस तस्वीर को जेवर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है वो चीन में बीजिंग के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।
हालांकि बाद में केशव प्रसाद मौर्या ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग भाजपा पर झूठा होने का आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि शिलान्यास के साथ ही एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।