पोस्टर से गायब अखिलेश अब खुद पहुंचेंगे आज़मगढ़ !

  • अखिलेश यादव से नाराज़ हुए आज़मगढ़ के लोग |
  • आज़मगढ़ में लगे अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर
  • अब अखिलेश यादव खुद जाएंगे आज़मगढ़
  • आज़मगढ़ के रुठे हुए लोगो को मनाएंगे अखिलेश यादव

 

 

अखिलेश यादव ने शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठी हुई महिलाओं को झांसी की रानी क्या कहा कि आज़मगढ़ की महिलाएं अखिलेश यादव से नाराज़ हो गई | अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आखिलेश यादव के शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं को झांसी की रानी कहने से आज़मगढ़ की महिलाओं को आखिर क्या तकलीफ है | तो आपको बता दे कि यहां पर आज़मगढ़ की महिलाओं को दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठी हुई महिलाओं से कोई तकलीफ नही है | आज़मगढ़ की महिलाओं को तकलीफ है अपने सांसद अखिलेश यादव से और ये नाराज़गी इस कदर है कि आज़मगढ़ में अखिलेश यादव के लापता है जैसे पोस्टर आज़मगढ़ की दीवारों पर चस्पा होते हुए नज़र आए और इन पोस्टर में जहां ये लिखा हुआ है कि आज़मगढ़ के सांसद अखिलेश यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद से गायब है |

वही इन पोस्टर्स में अखिलेश यादव की तस्वीर है और तस्वीरों में अखिलेश यादव के मुंह पर काली पट्टी लगी हुई है और इस नाराज़गी की वजह है अखिलेश यादव की चुप्पी…जी हां ..दरअसल आज़मगढ़ के बिलरियागंज में 4 फरवरी को कई महिलाओं ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरु किया था | जिसके बाद अगले दिन यानी 5 फरवरी को तड़के सुबह पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए | बलरियांगंज के जौहर पार्क से धरना कर रही महिलाओं को हटा दिया और 35 नामज़द और सैकड़ो लोगो के खिलाफ देश द्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर 20 लोगो को गिरफ्तार कर लिया | ऐसे में आज़म गढ़ की महिलाओं को अखिलेश यादव से ये शिकायत है कि दिल्ली के शाहीन बाग मे सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं के साथ खड़े है..शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं को अखिलेश यादव झांसी की रानी कहते है लेकिन जब आज़मगढ़ के लोग इस मुहिम से जुड़ते है और पुलिस के डंडे खाते है तो अखिलेश यादव को दर्द क्यों नही महसूस होता है |

आज़मगढ़ के लोगो का कहना है कि आखिर एक ही मसले पर अखिलेश यादव गैरों पर करम और अपनों पर सितम क्यों कर रहे है | ऐसे में आजमगढ़ के लोगो की नाराज़गी की खबर जब अखिलेश यादव तक, पहुंची तो अखिलेश यादव ने तुरंत ऐलान किया कि वे दिल्ली के शाहीन बाग जाकर धरना दे रही महिलाओँ से नही मिल सके लेकिन अपने संदीय क्षेत्र आज़मगढ़ में अखिलश यादव ना सिर्फ जाएंगे बल्कि वहां के लोगो मिलकर उनकी नाराज़गी भी दूर करेंगे | अब अखिलेश यादव के इस ऐलान से आज़मगढ़ के लोगो के ज़ख्म पर कितना मरहम लगेगा | ये तो आज़मगढ़ के लोग ही जाने, लेकिन अखिलेश यादव ये अच्छे से जानते है कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है ऐसे अपने संसदीय क्षेत्र में अपनों लोगो की नाराज़गी उन्हे भारी पड़ सकती है..और शायद यही कारण कि अखिलेश यादव खुद आज़मगढ़ जाकर आज़मगढ़ के लोगो से मुलाकात कर उनकी नाराज़गी दूर करेगें |

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button