अखिलेश यादव रखते है नवरात्रों के 9 दिन उपवास , जाने पीछे की बड़ी वजह !
अखिलेश यादव पिछले कई सालों से नवरात्रों के 9 दिनों का उपवास रखते या रहे है लेकिन तजुब की बात ये है की बाकी नेताओ की तरह अखिलेश
देश भर मे नवरात्रों , के तोहार को ज़ोरों शोरों से मनाया जा रहा है , देश के बड़े नेता भी माँ अम्बे की पूजा करते हुए तस्वीरे अपने सोशल मीडिया के द्वारा दुनिया को दिखा रहे है लेकिन वही कुछ नेता ऐसे भी है जो ” पब्लिसिटी स्टन्ट ” मे विश्वास नहीं रखते है ! उन्ही नेताओ मे एक नाम आता है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव !
अखिलेश यादव पिछले कई सालों से नवरात्रों के 9 दिनों का उपवास रखते या रहे है लेकिन तजुब की बात ये है की बाकी नेताओ की तरह अखिलेश इस बात अपने सोशल मीडिया द्वारा दुनिया को नहीं बताते है, अखिलेश यादव अपनी किशोरावस्था से नवरात्र का व्रत रखते आ रहे हैं। सामान्यता वह धार्मिक मंडलियों में शामिल होते या मंदिर जाते नजर नहीं आते हैं।
अखिलेश कहते हैं कि वह खुद को डिटॉक्स करने के लिए ये नौ दिना का व्रत रखते हैं।बता दें कि डिटॉक्स करना मतलब शरीर के अंदर की गंदगी को साफ करना होता है। बकौल अपर्णा वैज्ञानिक कारणों से ही अखिलेश व्रत रखते हैं।