1 महिला की 6 महीने में 10 बार डिलीवरी.. अखिलेश यादव ने किया BJP के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत हुए फर्जीवाड़े ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक महिला के छह महीने में दस बार प्रसव दिखाकर सरकारी धन का गबन किया गया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस तरह की घटनाएं, योजनाओं की पारदर्शिता और निगरानी प्रणाली की विफलता पर सवाल उठाया है।​

अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घोटाले को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब जननी सुरक्षा योजना में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है।” उन्होंने इसे शासन-प्रशासन की मिलीभगत से योजनाओं का पैसा हड़पने की साजिश बताया।​

“जननी सुरक्षा नहीं, जननी शोषण योजना!”

इस घोटाले ने जननी सुरक्षा योजना की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने इसे “जननी सुरक्षा नहीं, जननी शोषण योजना” करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां आम जनता के हित में नहीं हैं, और समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो जनता के साथ खड़ी है।​

सपा की लड़ाई – फर्जी आंकड़ों के खिलाफ

जननी सुरक्षा योजना में हुए इस घोटाले ने सरकार की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही, समाजवादी पार्टी की ओर से साफ संदेश है – भाजपा सरकार फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के बल पर उत्तर प्रदेश चला रही है। सपा इस तंत्र को बेनकाब करने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। पीड़ितों के साथ खड़ी रहना, सपा की राजनीति का मूल है – और यही अखिलेश यादव का असली विज़न है।

 

Related Articles

Back to top button