अखिलेश ने दी योगी को मर्सिडीज़ कार

उत्तर प्रदेश, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मर्सिडीज कार दी है अब आप सोचेंगे अखिलेश योगी को मर्सिडीज क्यों देंगे|

तो आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त जो लंबी लंबी दूरी का सफर बहुत ही

आराम से कर लेते हैं और जिस गाड़ी में उनको सभी आरामदायक सुविधाओं का आनंद मिलता है वह

गाड़ी अखिलेश के द्वारा दी गई है, अब आप यह सोच रहे होंगे मुख्यमंत्री को अखिलेश इतनी लग्जरी

गाड़ी क्यों दिए और कैसे दिए?

तो आइए आपको ले चलते हैं मुद्दे पर, मुद्दा यह है कि जब 2012 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के

मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाले थे तो उनको कार्यभार संभालते वक्त एम्बेसडर कार मिली थी

मगर अखिलेश उस एम्बेसडर कार से कुछ दिन ही चले थे, जिसके बाद अखिलेश ने मुख्यमंत्री के

काफिले की फ्लीट को बदल दिया और अखिलेश ले आए मुख्यमंत्री के लिए मर्सिडीज़ कार अब यह

कार अखिलेश को समय पर पहुंचा देती दूर तक की यात्रा करने में भी काफी अच्छी कार है|

ये भी पढ़े – पोस्टर से गायब अखिलेश अब खुद पहुंचेंगे आज़मगढ़ !

अखिलेश इस कार से 4 साल लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गए, और जब 2017

में उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली तो यह मर्सिडीज कार योगी

आदित्यनाथ की हो गई, यूं तो हर 4 साल में मुख्यमंत्री की कार बदल जाती है मगर अखिलेश यादव

ने ऐसी कार खरीदी की 8 साल लगभग हो गए हैं|

कार मुख्यमंत्री की उसी तरीके से सेवा कर रही है जैसे 8 साल पहले करती थी, एकदम मजबूत

टिकाऊ और जबरदस्त तरीके से अपना फर्ज निभा रही है, सपाइयों कहना है कि अखिलेश जो भी

काम करते हैं वह भविष्य देख कर करते हैं इसी वजह से अखिलेश ने ऐसी कार खरीदी की जो कई

सालों तक मुख्यमंत्री को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में हमेशा हर मौसम में सक्षम और कामयाब हो।

तो इसीलिए कहा जाता है कि अखिलेश ने योगी को मर्सिडीज कार दी जो कि आज भी मुख्यमंत्री इस

कार्य को अपने इस्तेमाल में लगभग रोज लाते हैं।

Related Articles

Back to top button